11 नवंबर की रात को घर आते समय हुआ विवाद, गांव का ही रहने वाला है हत्यारोपी–
पोखरी, 14 नवंबर 2024: पोखरी तहसील के पोगठा गांव में युवक की संदिग्ध मौत की गुत्थी सुलझ गई। पुलिस ने हत्या के आरोप में पुलिस ने उसी गांव के ही युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, मामूली विवाद के बाद आरोपी ने उत्तम कुमार की हत्या कर दी।
मामला पोखरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोगठा गांव का है। 12 नवंबर को जसपाल लाल ने पोखरी थाने में तहरीर देते हुए कहा कि चौंरीगदेरे में उनके बेटे उत्तम का शव मिला है। उन्होंने बेटे की हत्या की आशंका व्यक्त की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। एसपी के निर्देश पर घटना के खुलासे के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित की गई। पुलिस ने पूछताछ और जांच पड़ताल के बाद हत्या के आरोप में हिमांशु कुमार (22) निवासी पोगठा को गिरफ्तार कर लिया है।
पोखरी थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने बताया कि अभियुक्त ने बताया कि मृतक गांव के रिश्ते में उसका भाई लगता है। दोनों खच्चर चलाने का काम करते थे। 11 नवंबर की शाम को दोस्तों के साथ मिलकर शराब पी। घर आते समय उसका किसी बात को लेकर उत्तम के साथ बहस हो गई। बहस होने पर वह मुझे गालियां देने लगा, जिसके बाद हमारे बीच हाथापाई हो गई, गुस्से में आकर अभियुक्त ने उत्तम को धक्का देकर गदेरे में गिरा दिया और छाती पर बड़ा पत्थर रख दिया जिससे वह उठ न सके। उधर उत्तम की पत्नी सविता देवी ने सदमें में आकर जहर खा लिया था, उसका श्रीनगर में उपचार चल रहा है।
घटना का खुलासा करने वालों में थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया, एसआई प्रशांत बिष्ट, एएसआई दलबीर सिंह, कांस्टेबल बलवीर, ललित मोहन, विनोद कुमार, एसओजी टीम में एसआई एसओजी प्रभारी प्रमोद खुगशाल, कांस्टेबल आशुतोष तिवारी, युनुश बेग, राजेंद्र सिंह रावत, रविकांत शामिल रहे।