राजकीय इंटर कॉलेज निजमुला के छात्र-छात्राओं का जड़ी-बूटी शोध संस्थान में हुआ शैक्षिक भ्रमण–
गोपेश्वर, 14 नवंबर 2024: राजकीय इंटर कॉलेज निजमुला के छात्र-छात्राओं का एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम जड़ी बूटी एवं शोध संस्थान मंडल में आयोजित किया गया। इसमें कक्षा 10 और 12वीं के 91 छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
उन्होंने जड़ी बूटी शोध संस्थान में औषधीय व सगंध पादपों के बारे में संस्थान के वैज्ञानिकों से जानकारी हासिल की। साथ ही बैरांगना में मत्स्य प्रजनन केंद्र का भी भ्रमण का जानकारी हासिल की।
इस दौरान समग्र शिक्षा के प्रभारी नंदन सिंह गड़िया, सुरेश कुमार, जयदेव सिंह नेगी, सुनील कुमार, विवेक गुसांई, जानकी बंपाल, आभा नेगी आदि शामिल रहे।