कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल ने किया सड़क का शिलान्यास, कई जनप्रतिनिधि रहे मौजूद–
गोपेश्वर 16 नवंबर 2024: नंदप्रयाग के समीप रामबोरी गांव तक सड़क निर्माण कार्य शुरू हो गया है। कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने सड़क का शिलान्यास किया। लंबे समय से रामबोरी और सेम गांव के 53 परिवार उनके गांवों को सड़क से जोड़ने की मांग उठा रहे थे।
इस मौके पर ग्राम प्रधान दीपक कंडेरी, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कुंवर कंडेरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी जोशी, प्रेम सिंह राणा, सरपंच रघुनाथ कंडेरी, महिला मंगल दल अध्यक्ष अल्का देवी, पूर्व प्रधान भरत कंडेरी, प्रदीप नेगी, दमयंती देवी, जगदंबा प्रसाद, दिवाकर पुरोहित, मंसाराम, अनूप, सूरज, कैलाश, महेंद्र सिंह, हुकुम सिंह, आशा देवी आदि मौजूद रहे।