तैयारी: नंदानगर में पहली बार होगा नगर पंचायत के लिए मतदान, 10 निकायों में 53 हजार मतदाता करेंगे मतदान–

by | Nov 16, 2024 | चमोली, निर्वाचन | 0 comments

जिला​ निर्वाचन अ​धिकारी संदीप तिवारी ने नोडल अधिकारियों की बैठक में सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के दिए निर्देश–

गोपेश्वर 16 नवंबर 2024: चमोली जिला प्रशासन निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। जिला निर्वाचन अ​धिकारीजिला​धिकारी संदीप तिवारी ने शनिवार को जिला सभागार में नोडल अधिकारियों की बैठक में सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। इस दौरान बताया गया कि जिले में दस निकाय क्षेत्रों हैं, जिसमें 53349 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

डीएम ने कहा कि निर्वाचन से संबंधी दायित्वों का भली भांति निर्वहन किया जाए, इसमें कोताही न बरतें। सभी अधिाासी अधिकारी मतदेय स्थलों में मूल भूत सुविधाओं की का निरीक्षण करें, जिन मतदेय स्थलों पर मरम्मत की जरूरत है उसका प्रस्ताव तत्काल उपलब्ध कराएं। मतदान व मतगणना कर्मियों की डाटा एंट्री, प्रशिक्षण, रूट चार्ट, परिवहन, लेखन सामग्री, नामांकन, मतगणना सामग्री, निर्वाचन नियंत्रण कक्ष, कंट्रोल रूम, स्ट्रांग रूम की स्थापना व व्यवस्थाओं को समय पर सुनिश्चित किया जाए। सुरक्षा व चिकित्सा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए जाएं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार, परियोजना निदेशक आनंद सिंह सहित सभी नोडल व सहायक नोडल अधिकारी मौजूद रहे। अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने बताया कि जिले में चार नगर पालिका व छह नगर पंचायत शामिल हैं। इसमें नवनिर्वाचित नगर पंचायत नंदानगर भी शामिल है, जहां प्रथम बार मतदान होगा। सभी निकायों में 64 वार्ड हैं, कुल 63 मतदान केंद्र व 80 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। सभी निकायों में 83349 मतदाता पंजीकृत हैं। निर्वाचक नामावलियां मुद्रित कर दी गई हैं, मतदान कर्मियों की डाटा एंट्री का काम शुरू कर दिया गया है।

error: Content is protected !!