चमोली: श्रीगुरु राम राय प​ब्लिक स्कूल के वा​र्षिकोत्सव समारोह में मंत्रमुग्ध हुए दर्शक–

by | Nov 17, 2024 | चमोली, मनोरंजन, रचनात्मक | 0 comments

वा​र्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने गीतों, नृत्यों व हास्य नाटकों से बांधा समां, लोकगीतों पर झूमे अ​भिभावक–

गोपेश्वर 17 नवंबर 2024: श्रीगुरु राम राय पब्लिक स्कूल गोपेश्वर में रविवार को वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समा बांध दिया। छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली सहित विभिन्न गीतों ने नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां दी।

एसजीआरआर के वार्षिकोत्सव का मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी रावत व पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी ने आरंभ किया। कार्यक्रम में सबसे पहले नर्सरी के बच्चों ने स्माइल ऑन द फेस गीत व नृत्य की प्रस्तुति दी। वहीं कक्षा एक के बच्चों की गढ़वाली लोक नृत्य सांवरी-सांवरी, तेरी खुट्यूं की झांवरी गीत की प्रस्तुति पर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते छात्र-छात्राएं-

इसके बाद आर्यभट्ट हाउस ने मणिपुरी लोकनृत्य, भाभा हाउस का मराठी लोकनृत्य, रमन हाउस की केबीसी नाटिका, रामनुज हाउस की हास्य नाटिका शोले की शानदार प्रस्तुतियां दी।

रमन हाउस के जीतू बगड़वाल लोकनृत्य ने खूब वाहवाही बटोरी। विद्यालय के प्रधानाचार्य पीवी मैठाणी ने वार्षिक आख्या प्रस्तुत की। इस अवसर पर जिला अस्पताल गोपेश्वर के सर्जन डॉ. नीरज पिमोली, पीटीए अध्यक्ष विवेक नेगी, केएस राणा, आरपी पुरोहित, आरएस पुंडीर, वाईएस भंडारी, नवीन डिमरी, सचिन झिंक्वाण, ममता नेगी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!