केदारनाथ उपचुनाव: सुबह 11 बजे तक 17.69 प्रतिशत हुआ मतदान–

by | Nov 20, 2024 | निर्वाचन, रूद्रप्रयाग | 0 comments

मतदान को लेकर मतदाताओं में दिख रहा गजब का उत्साह, कामकाजी महिलाओं ने पहले घर का काम निपटाया फिर दी वोट–

अगस्त्यमुनि 20 नवंबर 2024: केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह 11 बजे तक 17.69 प्रतिशत मतदान हो गया है। कामकाजी महिलाओं ने सुबह अपने घरों का जरुरी काम निपटाया और उसके बाद वोट देने पहुंचे। संवेदनशील से लेकर सामान्य मतदान केंद्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

बता दें कि सुबह ठीक 8 बजे से 07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन में मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हो गई थी। सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण मतदान संबंधी व्यवस्थाओं का जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने विकास खंड अगस्त्यमुनि के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चमेली एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि महिला पिंक बूथ का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि उप निर्वाचन के महापर्व को लेकर सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई है। उन्होंने बताया कि विधान सभा के अंतर्गत 04 ऐसे मतदान बूथ तैयार किए गए हैं जिनमें दिव्यांग, महिला बूथ, युवा व यूनिक बूथ शामिल हैं।

साथ ही कुछ ऐसे मतदान बूथ हैं जो दूरस्थ स्थान पर हैं उन्हें भी विकसित किया गया है ताकि लोगों को उनका मताधिकार का अनिवार्य रूप से उपयोग करने के लिए जागरूक किया जा सके। इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी ने अगस्त्यमुनिहाॅल में स्थापित वेबकास्टिंग के माध्यम से पोलिंग बूथ का भी जायजा लिया।

error: Content is protected !!