शासन-प्रशासन पर लगाया उपेक्षा का आरोप, कहा लंबे समय से की जा रही सड़क की मांग, पर नहीं ली गई सुध–
ऊखीमठ 20 नवंबर 2024: ऊखीमठ तहसील के परकंडी ग्राम पंचायत के ध्रुव नगर के अनुसूचित जाति के 85 परिवारों ने केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव का विरोध कर मतदान का बहिष्कार किया। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण के लिए शासन-प्रशासन स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
गांव के उदय लाल ने जारी वीडियो में कहा कि तीन माह पूर्व सड़क के संबंध में प्रधानमंत्री तक ज्ञापन भेज दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अब रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद कर ग्रामीणों ने उपचुनाव के साथ ही पंचायत चुनाव, विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव का भी बहिष्कार करने का मन बना लिया है।
कहा कि मतदान के दिन आज पांच बजे तक भी कोई अधिकारी गांव में नहीं पहुंचा है। कुछ गोपनीय लोग गांव में तो आ रहे हैं, वोट करने का दबाव भी बना रहे हैं। यदि शासन-प्रशासन की ओर से जल्द सड़क निर्माण की कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीण आगे के आंदोलन की रणनीति बनाएंगे। कहा कि ध्रुवनगर में करीब 350 वोट हैं।