चमोली: पीजी कॉलेज गोपेश्वर में पॉश एक्ट व साइवर सुरक्षा पर आयोजित हुई कार्यशाला–

by | Nov 26, 2024 | चमोली, जागरुकता | 0 comments

आंतरिक परिवाद समिति और महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में हुई कार्यशाला, वि​धिक सेवा प्रा​धिकरण के सचिव ने किया प्रतिभाग–

गोपेश्वर, 26 नवंबर 2024: राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर में मंगलवार को आंतरिक परिवाद समिति और महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में यौन उत्पीड़न अधिनियम (पॉश एक्ट) 2013 व साइवर सुरक्षा पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व सीनियर सिविल जज पुनीत कुमार ने कहा कि पॉश एक्ट के तहत सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी सेल) का गठन किया जाना अनिवार्य है।

कार्यस्थल पर महिलाओं को सुरक्षा संबंधी प्रावधानों का ज्ञान होना आवश्यक है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को यौन उत्पीड़न अधिनियम 2013 के बारे में विस्तार से बताया। पुलिस की साइबर सेल के हेड कांस्टेबल अंकित पोखरियाल ने साइबर क्राइम, ऑन लाइन धोखाधड़ी के बारे में जानकारी दी। आंतरिक परिवाद समिति की संयोजक प्रो. चंद्रावती जोशी ने कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत की।

इससे बचाव के बारे में भी बताया गया। इस मौके पर प्राचार्य एमपी नग्वाल, आंतरिक परिवाद समिति की संयोजक प्रो. चंद्रावती जोशी, मुख्य कानूनी सलाहकार व रक्षा परामर्शदाता समीर बहुगुणा, अधिवक्ता ज्ञानेंद्र खंतवाल, चाइल्ड लाइन गोपेश्वर से रजनी पंवार आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!