जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने ऊर्जा निगम के अधिशासीअभियंता को स्वयं गांवों में जाकर मीटर चेकिंग के दिए निर्देश–
गोपेश्वर, 29 नवंबर 2024: ऊर्जा निगम की लापरवाही से घिंघराण क्षेत्र के देवर, खडोरा, नैल, कुड़ाव और मलाना के ग्रामीणों को एक के बजाय तीन किलोवाट की क्षमता के बिजली के बिलों का भुगतान करना पड़ रहा है।
शुक्रवार को परेशान ग्रामीण कलेक्ट्रेट में पहुंचे तो जिलाधिकारी संदीप तिवारी लंस के लिए जा रहे थे। ग्रामीणों ने उन्हें वहीं रोक लिया और बिजली बिलों की परेशानी से अवगत कराया। जिस पर डीएम ने परिसर में ही मौजूद बिजली विभाग के अधिशासीअभियंता को बुलाया और ग्रामीणों के साथ गांवों में जाकर मीटर की चेकिंग करने के निर्देश दिए।
ग्रामीणों ने कहा कि एक किलोवाट की जगह उन्हें पिछले लंबे समय से ऊर्जा निगम की ओर से 3 किलोवाट की क्षमता के बिजली के बिल भेजे जा रहे हैं, जिससे गरीब जनता को बिल जमा करना भारी पड़ रहा है। ग्रामीणों ने डीएम से कहा कि
पिछले महिनों उनके विद्युत बिल एक किलोवाट की क्षमता के आते थे, जिसमें बिजली बिल 300 से 500 तक आते थे, लेकिन अब सभी उपभोक्ताओं के बिल 500 से अधिक के मिल रहे हैं।
कई बार शिकायत करने पर भी इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिलाधिकारी ने अधिसाशीअभियंता को ग्रामीणों की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए। इस मौके पर विरेंद्र सिंह कठैत, विनोद सिंह, उपप्रधान सैन सिंह रावत, सतीश चंद्र, सुरेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह के साथ ही कई ग्रामीणा मौजूद रहे।