चमोली: प्र​शिक्षण लेने चमोली के सेब काश्तकार हिमाचल प्रदेश हुए रवाना–

by | Dec 1, 2024 | खेतीबाड़ी, चमोली | 0 comments

मुख्य उद्यान अ​धिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया काश्तकारों को रवाना, सेब की बेहतर पैदावार के बारे में जानेंगे काश्तकार–

गोपेश्वर 01 दिसंबर 2024: सेब उत्पादन की उच्च तकनीकी का प्रशिक्षण लेने के लिए चमोली जनपद के 20 काश्तकार हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हो गए हैं। रविवार को किसानों के दल को मुख्य उद्यान अधिकारी जेपी तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी के निर्देश पर वाइब्रेंट विलेज नीती, बांपा, गमशाली, माणा, कैलाशपुर, वाण, सुनील आदि गांवों के 20 काश्तकारों को प्रशिक्षण के लिए हिमाचल भेजा गया है। सेब काश्तकार वाईएस परमार विवि नौनी हिमाचल का भ्रमण करेंगे और वहां सेब उत्पादन की उच्च तकनीकी का प्रशिक्षण लेंगे।

काश्तकारों के दल को रवाना करते समय सहायक विकास अधिकारी रघुवीर सिंह राणा, दिगपाल नेगी, कृषक कुंदन सिंह टकोला, रघुवीर परमार, बलवंत सिंह, शैलेश पंवार, मितेश पंवार, महेंद्र भुजवाण, गौर सिंह, मोहन सिंह आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!