देहरादून। जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज फोल्ड (उत्तरकाशी) में अर्थशास्त्र की प्रवक्ता भारती बिजल्वाण ने टिस्का मिस्टर इंडिया एंड मिसेज इंडिया के शीर्ष पांच में जगह बनाई। बता दें कि 38 वर्षीय शिक्षिका भारती बिजल्वाण ने हरियाणा के गुरुग्राम में हुई टिस्का मिस्टर एंड मिसेज इंडिया के सीजन टू में प्रतिभाग किया। यहां 40 मॉडल के बीच टॉप फाइव के लिए कड़ा मुकाबला रहा। शिक्षिका भारती को पठन-पाठन के साथ ही पूर्व से ही मॉडलिंग का शौक भी रहा। हालांकि उनका कहना है कि विद्यालयी शिक्षा में तैनाती के बाद वे मॉडलिंग को ज्यादा समय नहीं दे पाती हैं। शिक्षिका भारती के पति अरुण बिजल्वाण ने भी उसकी इस सफलता के लिए उन्हें पूरा सहयोग किया। जिसके बलबूते पर शिक्षिका को टॉप फाइव में जगह मिल पाई। उनकी इस कामयाबी पर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी खुशी व्यक्त की है।
गढ़वाल की ये शिक्षिका मिसेज इंडिया के टॉप पांच में–
