चमोली: उत्तराखंड में सख्त बनाया जाए भूमि कानून, स्थानीय लोगों ने खुलकर रखीं अपनी बात–

by | Dec 3, 2024 | चमोली, बैठक | 0 comments

हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में भी अपना सख्त भू-कानून की पैरवी की–

चमोली 03 दिसंबर 2024: उत्तराखंड भू कानून में संशोधन को लेकर ज्योतिर्मठ और चमोली में स्थानीय लोगों के साथ प्रशासन ने बैठक आयोजित की। जिसमें लोगों ने कहा कि हिमाचल की तर्ज पर उत्तराखंड में अपना सख्त भू कानून होना चाहिए। साथ ही यह भी मांग रखी कि जिस भी बाहरी व्यक्ति ने नियम विरुद्ध भूमि खरीदी है उसकी रजिस्ट्री को निरस्त किया जाए।

ज्योतिर्मठ में एसडीएम आरके पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अपने-अपने विचार रखे। इस दौरान कांग्रेस की ओर से आठ बिंदुओं का ज्ञापन सीएम के नाम सौंपा गया। जिसमें हिमाचल की तर्ज पर भू कानून बनाने के साथ ही चकबंदी कराने का भी सुझाव दिया। वहीं मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के जिला प्रभारी नरेंद्र रावत ने सख्त भू कानून बनाने, 2018 में किए संशोधनों को निरस्त करने, राज्य बनने के बाद से बाहर के लोगों द्वारा 250 वर्ग मीटर से अधिक खरीदी जमीन की रजिस्ट्री निरस्त करने सहित अन्य मांगें व सुझाव दिए गए।

इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार, जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अतुल सती, कमल रतूड़ी, हरीश भंडारी, अरुण शाह, तहसीलदार अर्जुन सिंह बिष्ट सहित अन्य अधिकारी व स्थानीय लोग मौजूद रहे। चमोली तहसील में भी आयोजित बैठक में सभी ने सख्त भू कानून के साथ भूमि बंदोबस्त कराने पर जोर दिया। जिसमें एसडीएम आरके पांडेय, बीडीओ भगवान सिंह राणा, बीरेंद्र असवाल, पवन सिंह राठौर, आनंद गोस्वामी, नंदन बिष्ट सहित अन्य अधिकारी व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!