नशे की तस्करी पर चमोली पुलिस का प्रहार, 1.513 किग्रा चरस के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार, मोटरसाइकिल की जब्त–

by | Dec 5, 2024 | कार्रवाई, चमोली | 0 comments

रात को वाहनों की चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवारों से की गई तलाशी में मिली चरस–

गोपेश्वर। चमोली पुलिस ने 1.513 किलोग्राम चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ड्रग फ्री देवभूमि-2025 मिशन के तहत पुलिस प्रशासन की ओर से नशा तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। ज्योतिर्मठ पुलिस टीम को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त हैं और रात के समय आवागमन करते हैं।

सूचना पर बुधवार रात को कोतवाली ज्योतिर्मठ पुलिस और एसओजी टीम ने जगह-जगह वाहनों की चेकिंग की। जिस पर नगर के समीप एक मोटरसाइकिल को रोककर सवार की तलाशी ली गई। मोटरसाइकिल में दो व्यक्ति मनीष राणा और पंकज सिंह कुंवर सवार थे।

पुलिस ने रात को आवागमन करने के बारे में पूछताछ की तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद उनके कब्जे में रखे बैग की तलाशी ली गई, जिसमें 1. 513 किलोग्राम चरस बरामद हुई। दोनों अभियुक्तों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। साथ ही चरस तस्करी में प्रयोग में लाई जा रही मोटरसाइकिल को जब्त कर दिया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राकेश चंद्र भट्ट, वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेंद्र पंत, हेड कांस्टेबल विरेंद्र, सलमान और मोहम्मद युनूस शामिल रहे।

error: Content is protected !!