विधायक ने कहा- ढाई साल के कार्यकाल में विकास कार्यों को दूंगी गति, बेसहारा का बनूंगी सहारा–
अगस्त्यमुनि: केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव में जीत कर आईं विधायक आशा नौटियाल ने अपनी पहली विधायक निधि ग्राम पंचायत सिल्ला ब्राह्मण गांव में स्थितपंचसिल्ला के आराध्य देवता साणेश्वर महाराज मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए देने की घोषणा की।
वे यहां रामलीला मंचन के समापन पर पहुंची थी। विधायक आशा नौटियाल ने डडोली ग्राम पंचायत के समीप सोगना गांव के लिए 400 मीटर सड़क निर्माण के लिए भी प्रयास करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ढाई साल के कार्यकाल में वे विधानसभा में विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष महावीर सिंह ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया।
रविवार को सिल्ला गांव में चल रहे रामलीला का राजतिलक के साथ समापन भी हो गया है। इस मौके पर जिला पंचायत के पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन तिवारी, कार्तिक स्वामी मंदिर समिति के अध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी, गढ़वाल विश्व विद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष देवेश नौटियाल, जयदीप बर्त्वाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल बहुगुणा, लक्ष्मण सिंह, पूर्व दायित्वधारी वीर सिंह बुडेरा, निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य सावन सिंह नेगी आदि मौजूद रहे। संचालन कुसुम भट्ट और अंकित पुरोहित ने संयुक्त रुप से किया।