हरी झंडी: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना–

by | Dec 11, 2024 | कोटद्वार, ब्रेकिंग | 0 comments

विधानसभा अध्यक्ष ने लखनऊ-देहरादून वंदे भारत ट्रेन के नजीबाबाद में ठहरने का किया स्वागत–

कोटद्वार: लखनऊ-देहरादून वंदे भारत ट्रेन को नजीबाबाद स्टेशन में पहली बार ठहराने और फिर हरी झंडी दिखाकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने रवाना किया। वंदे भारत एक्सप्रेस के नजीबाबाद जंक्शन पर ठहराव के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अति​थि विधान सभा ऋतु खंडूड़ी ने प्रतिभाग किया।

उन्होंने कहा कि देहरादून और लखनऊ के बीच हमारी जनता काफी यात्रा करती है और लंबे समय से अच्छी ट्रेनों की जरुरत थी। नवंबर माह में वंदे भारत ट्रेन चालू हुई लेकिन इसका ठहराव देहरादून के बाद हरिद्वार था। कोटद्वार के लोगों को यह ट्रेन पकड़ने के लिए हरिद्वार जाना पड़ता था। लेकिन अब ट्रेन के नजीबाबाद में ठहरने से यहां के लोगों को बड़ी राहत मिली है।

इस मौके पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला, इंजीनियर मुज्जम अहमद, अध्यक्ष नगर पालिका नजीबाबाद एसपी तिवारी, अपर मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद, वीरेंद्र रावत जिलाध्यक्ष कोटद्वार, हरि सिंह पुंडीर, पंकज भाटिया, राजीव अरोड़ा, मुकुल अग्रवाल मंडल अध्यक्ष नजीबाबाद भाजपा आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!