सात दिवसीय विशेष शिविर में 24 घंटे समाज सेवा करने पर बांटे गए प्रमाण-पत्र–
गोपेश्वर 11 दिसंबर 2024: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंय सेवियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. डीएस नेगी ने बताया कि जिन स्वंयसेवियों ने सात दिवसीय विशेष शिविर के साथ 24 घंटे की समाज सेवा पूरी कर ली है उन्हें प्रमाण पत्र दिए गए हैं।
प्राचार्य प्रो. अमित जायसवाल ने कहा कि एनएसएस से जुड़कर छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है, उनमें राष्ट्र भक्ति की भावना विकसित होती है। इस दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्र चोपता में स्वच्छता अभियान चलाने वाले स्वंय सेवियों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. बीपी देवली, डॉ. वंदना लोहनी, डॉ. भावना मेहरा, राकेश गड़िया, विनोद राणा के साथ ही बड़ी संख्या में स्वयं सेवी मौजूद रहे।