चमोली: सर्वश्रेष्ठ शौचालय में बदरी सिंह और ग्राम कमेड़ा को मिला प्रथम पुरस्कार–

by | Dec 11, 2024 | चमोली, जागरुकता | 0 comments

सार्वजनिक व व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की प्रतियोगिता में कई ग्राम पंचायतों और लाभा​र्थियों को मिला पुरस्कार–

गोपेश्वर। विश्व शौचालय दिवस पर व्यक्तिगत और सार्वजनिक शौचालय निर्माण की प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ शौचालय निर्माण में जोशीमठ के पोखनी गांव के बदरी सिंह और सार्वजनिक शौचालय में ग्राम पंचायत कमेड़ा को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। विकास भवन में मंगलवार को विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

स्वजल विभाग की ओर से जिले में 19 नवंबर से 10 दिसंबर तक विशेष स्वच्छता अभियान के साथ सर्वश्रेष्ठ शौचालयों की प्रतियोगिता आयोजित की गई। ग्राम पंचायत से ब्लॉक स्तर और फिर जिला स्तर पर चयनित ।व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ शौचालयों का प्रथम पुरस्कार ग्राम पंचायत पोखनी के बदरी सिंह, द्वितीय ग्राम चोटिंग के चंद्र सिंह, तृतीय ग्राम दिवाधार के सते सिंह को दिया गया। सेरा विजयपुर गांव के प्रेम बल्लभ और धारकोट के गजेंद्र सिंह को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

सामुदायिक शौचालयों में प्रथम पुरस्कार ग्राम कमेड़ा, द्वितीय ग्राम ईराणी और तृतीय खाल कुमखोली को दिया गया। सहायक परियोजना निदेशक केके पंत ने विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंटकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता, मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह सहित अन्य अधिकारी व लाभार्थी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!