चमोली: बिना नक्शा पास किए प्राधिकरण क्षेत्र में न हों निर्माण कार्य–

by | Dec 12, 2024 | चमोली, बैठक | 0 comments

जिला​धिकारी संदीप तिवारी ने भवन मानचित्र के आवेदनों का समय पर निस्तारण करने के निर्देश–

गोपेश्वर 12 दिसंबर 2024: कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय विकास प्रा​धिकरण गोपेश्वर-चमोली की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि प्राधिकरण क्षेत्र के अंतर्गत कोई भी निर्माण कार्य नहीं होना चाहिए। सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण को शुरू में रोक जाए और जहां अवैध निर्माण हुए हैं उनको हटाया जाए।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण गोपेश्वर-चमोली की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें भवन निर्माण के लिए प्राप्त आवेदनों, स्वीकृति और अवशेष आवेदनों के निस्तारण, एसडीएम न्यायालयों में लंबित वादों की समीक्षा की। डीएम ने कहा कि भवन मानचित्र को लेकर प्राधिकरण में जो भी आवेदन प्राप्त होते हैं उन्हें निर्धारित समय पर स्वीकृत करें। प्राधिकरण क्षेत्रांतर्गत सड़क किनारे और नालियों में रखी निर्माण सामग्री के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाए। प्राधिकरण की धनराशि से नगरीय क्षेत्रों में अवस्थापना सुधार, सौंदर्यीकरण आदि के प्रस्ताव शामिल किए जाएं।

अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने प्राधिकरण के अंतर्गम निर्माण कार्याें की जानकारी दी। इस वित्तीय वर्ष में 143 मानचित्रों के आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 88 आवासीय भवन, 55 अनावासीय भवन के थे। आवासीय के 60 और अनावासीय के 30 परमिट जारी किए जा चुके हैं। 18 की प्रक्रिया चल रही है। सात पर आपत्ति और 28 अस्वीकृत किए गए हैं। इस अवसर पर ग्रामीण निर्माण विभाग के सहायक अभियंता एलपी भट्ट, प्राधिकरण सहायक राकेश नेगी सहित सभी एसडीएम व अधिकारी वर्चुअलीजुड़े रहे।

error: Content is protected !!