चमोली: मैठाणा मेले में डाक विभाग ने लगाया आधार कार्ड बनाने का स्टॉल–

by | Dec 14, 2024 | चमोली, प्रशासन | 0 comments

मेला​र्थियों ने बनवाए आधार कार्ड और कार्डों में करवाया संशोधन, कई सरकारी विभागों के भी लगे स्टॉल–

गोपेश्वर 14 दिसंबर 2024: एक साप्ताहिक अलकनंदा पर्यटन सांस्कृतिक ग्रामीण कृषि विकास मेला मैठाणा में डाक विभाग की ओर से आधार कार्ड बनाने का स्टॉल भी स्थापित कर दिया है। डाक विभाग की ओर से मेलार्थियों को डाक विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है।

डाक अधीक्षक टीएस गुसांई के नेतृत्व में डाक विभाग की ओर से मेले में आधार कार्ड का स्टॉल लगाया गया है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के लोग आधार कार्ड बनाने के साथ ही कार्ड में संशोधन भी करवा रहे हैं। मेला संयोजक चंडी प्रसाद थपलियाल ने कहा कि डाक विभाग की यह पहल सराहनीय है।

error: Content is protected !!