अनसूया गेट से लेकर अनसूया मंदिर तक पांच किलोमीटर पैदल आस्था पथ पर चलाया वृहद सफाई अभियान–
गोपेश्वर। हर साल की भांति इस बार भी राजकीय इंटर कॉलेज बैरागना के इको क्लब से जुड़े स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने अनसूया गेट से मंदिर तक वृहद स्वच्छता अभियान चलाया।

वृहद सफाई अभियान में शामिल प्रधानाचार्य रविंद्र फरस्वाण, शिक्षक व छात्र-छात्राएं-
प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह फरस्वाण, संकल्प अभियान के संयोजक व शिक्षक मनोज तिवारी तथा वासुदेव झिंक्वाण के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने अनसूया माता मंदिर के पांच किलोमीर पैदल रास्ते से प्लास्टिक कूड़े को एकत्रित कर निस्तारित किया।