युवक की सफलता पर परिवार के साथ पूरे गांव में खुशी की लहर–
गोपेश्वर 19 दिसंबर 2024: चमोली जनपद के युवा प्रशांत रावत का चयन इसरो में वैज्ञानिक के पद पर हुआ है। वह अपने गांव के पहले युवा हैं जो इस पद पर पहुंचे हैं। उनकी सफलता से परिवार के साथ पूरे गांव में खुशी की लहर है।
चमोली जिले के सोनला (बोली) तहसील चमोली के मूल निवासी प्रशांत रावत वर्तमान में लोनिवि गोपेश्वर में सहायक अभियंता के पद पर तैनात हैं। प्रशांत की 12वीं तक की पढ़ाई श्रीगुरुराम राय पब्लिक स्कूल गोपेश्वर से हुई। इसके बाद एनआईटी श्रीनगर से उन्होंने बीटेक किया।
प्रशांत के पिता जगदीश सिंह रावत वर्तमान में सचिव उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग देहरादून के पद पर तैनात हैं जबकि मां सुधा रावत गृहणी हैं। प्रशांत अपने प्रेरणा स्रोत माता-पिता के साथ ताऊ यशवीर सिंह रावत, मामा प्रोफेसर एनआईटी डॉ. मानवेंद्र सिंह खत्री व शिक्षकों को मानते हैं। प्रशांत इससे पहले भी कई प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर चुके हैं।