अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक में दिए निर्देश, सुतोल गांव में एएनएम की तैनाती के सीएमओ को दिए निर्देश–
गोपेश्वर, 19 दिसंबर 2024: उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दूरस्थ गांवों तक योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने पर फोकस करें, ताकि अधिक से अधिक लोग योजनाओं से लाभांवित हो सकें। बृहस्पतिवार को उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।
आयोग के अध्यक्ष ने अनुसूचित जाति के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारी स्थानीय स्तर पर भ्रमण कर योजनाओं की जानकारी दें। ताकि लोगों को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए मुख्यालय न आना पड़े। केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सभी विभाग आउट सोर्सिंग में आरक्षण का पालन करें। बैठक में आयोग की सदस्य भागीरथी कुंजवाल, पुष्पा पासवान, पीडी आनंद सिंह, एपीडी केके पंत, डीएसटीओ विनय जोशी, समाज कल्याण अधिकारी धनंजय लिंगवाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। ब्लॉक स्तर पर कैंप लगाकर अधिक से अधिक श्रम कार्ड बनाने के साथ अन्य योजनाओं से लाभांवित करें। एससी बाहुल्य गांवों में जहां सड़क नहीं है वहां सड़क पहुंचाएं। उन्होंने सुतोल में एएनएम की तैनाती के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए।