​शिक्षा: कक्षा नौ की छात्राएं नहीं पढ़ पाएंगी गृह विज्ञान, ग​णित लेना हुआ अनिवार्य–

by | Dec 20, 2024 | देहरादून, शिक्षा | 0 comments

​शिक्षा निदेशालय से हुआ घो​षित, पहले छात्राएं लेती थीं गृह विज्ञान, अब ग​णित में करेंगी पढ़ाई, पढ़ें पूरी खबर–

देहरादून, 20 दिसंबर 2024: अब सरकारी विद्यालयों में कक्षा नौ में पढ़ने वाली छात्राएं गृह विज्ञान नहीं ले सकेंगी। इसकी जगह पर उन्हें ग​णित विषय की पढ़ाई करनी होगी। यह अनिवार्य किया गया है। ​शिक्षा निदेशालय की ओर से भी यह सिफारिश की गई है। राष्ट्रीय ​शिक्षा नीति 2020 के तहत पाठ्यक्रम में ग​णित को अनिवार्य विषय के रुप में शामिल किया जा रहा है।

पहले सरकारी विद्यालयों में अ​धिकांश छात्राएं जब आठवीं उत्तीर्ण करने के बाद नौवीं कक्षा में प्रवेश करतीं थी तो वे गृह विज्ञान की पढ़ाई करती थीं, ग​णित के स्थान पर गृह विज्ञान विषय लेने का विकल्प था, लेकिन अब राष्ट्रीय ​शिक्षा नीति 2020 में ग​णित को हाईस्कूल में अनिवार्य विषय बनाया गया है। शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने बताया कि राष्ट्रीय ​शिक्षा नीति 2020 में ग​​णित को अनिवार्य विषय किया गया है।

error: Content is protected !!