लगातार दूसरे साल पाया चमोली के विद्यार्थियों ने स्थान, शिक्षा निदेशक ने किया बच्चों को पुरस्कृत, इन बच्चों को मिले पुरस्कार–
गोपेश्वर, 20 दिसंबर 2024: उत्तराखंड राज्य के शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित 19वीं प्रदेश स्तरीय क्विज प्रतियोगिता 2024 में जनपद चमोली ने लगातार दूसरे वर्ष द्वितीय स्थान प्राप्त कर जनपद चमोली का गौरव बढ़ाया है। देहरादून के कुंआवाला के सी0 आई0एम0एस0 संस्थान मे दो दिवसीय राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता 18 एवं 19 दिसंबर को सम्पन्न हुई।
इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अटल उत्कृष्ट राइका गोपेश्वर के छात्रों द्वारा लगातार तीसरे वर्ष जनपद चमोली का प्रतिनिधित्व किया गया। टीम प्रभारी एवं मार्गदर्शक शिक्षक के रूप में प्रवक्ता गणित अनूप खण्डूरी ने बताया कि मात्र 3 अंक से टीम चमोली द्वितीय स्थान पर रही।प्रतियोगिता में अ0उ0 राइका गोपेश्वर के 12 वीं कक्षा में अध्ययनरत तीन होनहार छात्रों समीर ,कु हेमा नेगी व कु रजनी द्वारा प्राप्त इस शानदार गौरवशाली प्रदर्शन के लिए उन्हें मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह रावत और अन्य अधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की,
तथा कहा कि अन्य विद्यालयों को भी ऐसी शानदार सफलता से प्रेरणा लेनी चाहिए।सी0आई0एम0एस0 इंस्टीट्यूट कुँआवाला देहरादून में 18 एवं 19 दिसंबर को आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में 13 जनपदों की टीम का स्क्रीनिंग टेस्ट 18 दिसंबर को हुआ जिसके बाद जनपद चमोली,पौड़ी, टिहरी, उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़ और बागेश्वर की टीम दूसरे दौर में पहुंची।स्क्रीनिंग टेस्ट में जनपद चमोली पहले स्थान पर तथा पौड़ी दूसरे स्थान पर रहा।
19 दिसंबर को 6 राउंड तक चले कड़े मुकाबले में 196 अंक अर्जित कर पौड़ी प्रथम, 193 अंक प्राप्त कर चमोली द्वितीय तथा 133 अंक प्राप्त कर जनपद टिहरी तृतीय स्थान पर रहा। रा0इ0का0 गोपेश्वर के प्रधानाचार्य के0 वी0 सिंह ने लगातार तीसरे वर्ष राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस सफलता का श्रेय विद्यालय के सकारात्मक शैक्षिक और प्रतियोगितात्मक वातावरण को दिया।विदित हो कि चमोली जनपद से यह विद्यालय 2022 में तृतीय एवं 2023 में द्वितीय स्थान प्राप्त कर चुका है।
विजेताओं और उपविजेताओं को निदेशक डॉ एस बी जोशी,प्रबंधक ललित जोशी तथा क्विज प्रतियोगिता के राज्य समन्यवक देवानंद देवली द्वारा पुरष्कृत किया गया।निदेशक ने अपने उद्धबोधन में किताबी ज्ञान को बाहरी ज्ञान से जोड़ते हुए व्यावहारिक ज्ञान को सिखाये जाने पर बल दिया और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।माध्यमिक शिक्षक संगठन के जनपदीय अध्यक्ष प्रदीप भंडारी,महामंत्री प्रकाश चौहान,जिला समन्वयक लखपत रावत सहित अनेक शिक्षकों ने जनपद चमोली का मान बढ़ाने पर तीनों छात्रों, टीम प्रभारी और प्रधानाचार्य को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।विद्यालय में उपविजेता छात्रों और टीम प्रभारी का सम्मान समारोह शनिवार 21 दिसंबर को रखा गया है।