अनिश्चितकालीन धरना किया स्थगित, वीर गंगा पर बनना है 66 मीटर लंबा पुल–
गोपेश्वर, 21 दिसंबर 2024: झींझी पुल के निर्माण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दे रहे पाणा और ईराणी गांव के ग्रामीणों ने अधिकारियों के लिखित आश्वासन पर अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है।
पीएमजीएसवाई के अधिशासीअभियंता ने ग्रामीणों को अगले साल मई माह तक 66 मीटर लंबे मोटर पुल का निर्माण कार्य पूरा करने का लिखित आश्वासन ग्रामीणों को दिया है। ग्रामीणों ने कहा कि फिलहाल आंदोलन स्थगित कर रहे हैं, यदि पुल निर्माण और अन्य मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो निजमुला घाटी में जनांदोलन शुरू कर दिया जाएगा।
इस मौके पर निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय सिंह नेगी, प्रशासक व निवर्तमान ग्राम प्रधान मोहन सिंह नेगी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहन सिंह पहाड़ी, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत, महेंद्र सिंह, कलिराम, कानदेव सिंह बिष्ट, लक्ष्मण सिंह, दिनेश सिंह, मनोज सिंह, हरेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह फरस्वाण, लक्ष्मण सिंह के साथ ही कई ग्रामीण मौजूद रहे।