काश्तकारों को जल, जंगल, जमीन के संरक्षण के लिए आगे आने का किया गया आह्वान, आगंतुकों को किया सम्मानित–
गोपेश्वर, 21 दिसंबर 2024: घनश्याम स्मृति पहाड़ी फूड सगर ने अपना रजत जयंती समारोह धूमधाम से मनाया। इस सुअवसर इंडो-इजरायल प्रोजेक्ट में कार्य कर चुके एवं हरियाणा हार्डीकल्चर विभाग में 20 वर्षों तक हार्डीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर के रूप में अपनी सेवाए दे चुके अमर सिंह पुनिया ने किसानों को संबोधित करते हुए अपने अनुभवों को साझा किया।
श्री पुनिया विभिन्न राज्यों के हार्डिकल्चर विभागों में चीफ गेस्ट व सिट्रस एक्सपर्ट के रूप में भाग लेते हैं। वर्तमान में वे अपनी एक उच्च तकनीक वाली फल नर्सरी कुलार को सफलता पूर्वक चला रहे हैं। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, कृषि विभाग के अधिकारी, एवं पांच ग्राम सभाओं की महिला मंगल दल की महिलायें एवं किसान उपस्थित थे।
इस अवसर पर संस्था द्वारा गोविंद प्रसाद मैठानी, नागेंद्र कुमार पांडे, कुंवर सिंह बिष्ट, शशिभूषण जोशी, इंदुमति जोशी, अमर सिंह पुनिया, उर्मिला देवी ओलम्पिकखिलाड़ी मनीष रावत की माता और कुंवर सिंह बिष्ट को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर संस्था के संस्थापक राकेश गैरोला ने सभी का धन्यवाद करते हुए जल, जंगल, और जमीन को बचाने का सभी से निवेदन किया। कार्यक्रम का संचालन सुशीला भट्ट ने किया।