23 जनवरी को निकाय चुनाव और 25 को मतगणना होगी, कुछ जगहों पर आरक्षण में हुआ बदलाव, पढ़ें पूरी खबर–
देहरादून: उत्तराखंड निकाय चुनाव का महासंग्राम शुरू हो गया है। आपत्तियों के निस्तारण के बाद निकाय चुनाव का कार्यक्रम जारी हो गया है। 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक तक नामांकन होंगे, 31 दिसंबर व एक जनवरी को स्क्रूटनी होगी, दो जनवरी को नाम वापसी की अंतिम तिथि तय की गई है, तीन जनवरी को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे, मतदान 23 जनवरी और मतगणना 25 दिसंबर को होंगे।
श्रीनगर, हल्द्वानी और अल्मोड़ा नगर निगम में आरक्षण में बदलाव किया गया है। हल्द्वानी नगर निगम में महापौर सीट सामान्य, अल्मोड़ा नगर निगम में ओबीसी और श्रीनगर में महापौर सीट महिला आरक्षित कर दी गई है।
शहरी विकास निदेशालय ने जिस नियमावली के तहत आरक्षण रोस्टर बनाकर अनन्तिम अधिसूचना जारी की थी, उसके मुताबिक ही आपत्तियों का निपटारा किया गया। इसके बाद रिपोर्ट तैयार की गई है। जिला स्तर पर जिलाधिकारियों की ओर से आपत्तियों का निपटारा किया गया। इधर, निकाय चुनाव का कार्यक्रम जारी होने के बाद चुनाव प्रचार ने भी जोर पकड़ना शुरू कर दिया है।