खेत-खलियान और पैदल रास्तों पर जमीं बर्फ, चांदी सी चमक गई डांडी-कांठी, कड़ाके की ठंड पड़ी–
चमोली, 24 दिसंबर 2024: चमोली जनपद में सोमवार को दिनभर मौसम खराब रहने के बाद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई है। जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पर्यटन ग्राम रामणी और ईराणी के अलावा कई अन्य गांव भी बर्फ से ढक गए हैं। खेत-खलियाल के साथ ही पैदल रास्तों में बर्फ जमने से ग्रामीणों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।
इधर, बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, लाल माटी सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई है, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। जिससे मौसम में जबरदस्त ठंडक आ गई है। लोग ठंड से बचने के लिए अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। ईराणी गांव के दिनेश सिंह नेगी का कहना है कि बर्फबारी होने से पूरा गांव बर्फ से ढक गया है। खेल-खलियान में भी बर्फ जम गई है।
रामणी गांव के निवर्तमान प्रधान व प्रशासक सूरज सिंह पंंवार का कहना है कि गांव चारों ओर से बर्फ से ढक गया है। बर्फबारी होने से प्राकृतिक सौंदर्य में भी निखार आ गया है। बर्फबारी होने से औली में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है।