हक की लड़ाई: डुमक गांव के ग्रामीणों ने आचार संहिता को देखते स्थगित किया अपना आंदोलन–

by | Dec 24, 2024 | आंदोलन, चमोली, सड़क | 0 comments

25 जनवरी तक के लिए किया आंदोलन स्थगित, बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने तुड़वाया अनशन, मांग पूरी न होने पर फिर आंदोलन की चेतावनी–

गोपेश्वर 24 दिसंबर 2024: पिछले 36 दिनों से कलेक्ट्रेट परिसर में सड़क की मांग को लेकर धरना और आमरण अनशन कर रहे डुमक गांव के ग्रामीणों ने नगर निकाय चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण फिलहाल अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने आमरण अनशन कर रहे कुंवर सिंह को जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया। ग्रामीणों ने कहा कि 25 जनवरी तक आंदोलन स्थगित रहेगा। यदि इस एक माह के भीतर सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो फिर से आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। ग्रामीणों की जिला​धिकारी संदीप तिवारी और पीएमजीएसवाई के अ​धिशासीअ​भियंता प्रमोद गंगाड़ी से भी वार्ता हुई।

डुमक संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि ग्रामीण सड़क के लिए 36 दिनों से आमरण अनशन कर रहे थे। इस मौके पर कुंवर सिंह, प्रेम सिंह, राजेंद्र सिंंह, मोहन सनवाल, अनिरुद्ध सनवाल, सोभन नेगी, रविंद्र नेगी, अंकित भंडारी के साथ ही कई ग्रामीण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!