चमोली: जटिल ऑपरेशन से महिला के पेट से निकाला तीन लीटर थक्के वाला खून–

by | Dec 24, 2024 | चमोली, स्वास्थ्य | 0 comments

शरीर में था तीन ग्राम खून, अस्पताल कर्मी ने किया रक्तदान तो अब स्वस्थ्य है महिला–

गोपेश्वर 24 दिसंबर 2024: जिला अस्पताल गोपेश्वर में एक महिला का जटिल ऑपरेशन करके पेट से तीन लीटर थक्के वाला खून निकाला गया। महिला के शरीर में खून की अत्यधिक कमी होने के चलते उसकी स्थिति काफी नाजुक बनी हुई थी। बाद में खून की कमी पूरी की गई। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार ऑपरेशन के बाद महिला अब ठीक है।

ज्योतिर्मठ विकासखंड के भेंटा गांव की 29 साल की राधा देवी को परिजन पेट में दर्द की शिकायत के चलते जिला चिकित्सालय लेकर आए। जिला अस्पताल के सर्जन डॉ. दीपक नेगी ने जांच की तो महिला गर्भवती पाई गई। बीपी बढ़ा हुआ था और शरीर में तीन ग्राम खून ही था। महिला की स्थिति काफी नाजुक थी, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग के जिला समन्वयक उदय सिंह ने महिला को रक्तदान किया।

महिला के पेट के अंदर तीन लीटर थक्के वाला खून जमा हो रखा था। महिला के बायीं ओर के फैलोपियन ट्यूब में गर्भावस्था पाई गई। ऑपरेशन के बाद महिला अब ठीक है। ऑपरेशन करने वाली टीम में एनेस्थेटिक डॉ. एसएन सिंह, नर्सिंग ऑफिसर लक्ष्मी, वंदना, टीनू, गौतम व गौरव शामिल रहे। महिला का पूरा उपचार आयुष्मान योजना के तहत किया गया।​

जिला चिकित्सालय के चिकत्सकों के अनुसार महिला तीन माह की गर्भवती थी। लेकिन भ्रूण का विकास बच्चे दानी के बजाय ट्यूब में ही होने लगा। बाद में ट्यूब भ्रष्ट हो गई और भ्रूण पेट में आ गया, जो बाद में खून के थक्के के रूप में वहां जमा हो गया। यह एक जटिल ऑपरेशन था, जिसे सर्जन डॉ. दीपक नेगी व अन्य अस्पताल स्टाफ ने सफलतापूर्वक कर लिया।

error: Content is protected !!