चमोली: नदी किनारे फंसे दो युवकों को पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला–

by | Dec 24, 2024 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

घूमने आए युवक एडवेंचर के चक्कर में नदी के दूसरी तरफ फंस गए थे, सुर​क्षित निकाले–

जोशीमठ, 24 दिसंबर 2024: इन दिनों चमोली जनपद में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। विष्णुप्रयाग के पास अलकनंदा नदी के दूसरी तरफ फंसे नोएडा के दो युवकों को पुलिस और एसडीआरएफ ने सुरक्षित निकाल लिया है। दोनों युवक एडवेंचर के चक्कर में नदी किनारे जाकर फंस गए।

मंगलवार अपराह्न पुलिस को सूचना मिली कि विष्णुप्रयाग के पास अलकनंदा नदी के दूसरी तरफ दो युवक फंसे हुए हैं। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। मुख्य सड़क से करीब डेढ किमी नीचे घटनास्थल पर पहुंचने में टीम को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

अत्यधिक दुर्गम रास्ते में बारिश के चलते फिसलन बनीं हुई थी। काफी मशक्कत के बाद टीम ने दोनों युवकों को सुरक्षित निकाल लिया है। उनकी पहचान अखिल ध्यान (18) पुत्र दीपक ध्यान निवासी 66 बी सेक्टर 71 थाना गौतमबुध नगर नोएडा यूपी और राजीव शर्मा (18) पुत्र मनीष शर्मा निवासी बी 307 सागर अपार्टमेंट सेक्टर 62 थाना गौतमबुध नगर यूपी के रूप में हुई है।

दोनों युवकों ने बताया कि वे ज्योतिर्मठ घूमने आए हुए थे और एडवेंचर के चक्कर वहां जाकर फंस गए। बालकों को सुरक्षित निकालने वाली टीम में ज्योतिर्मठ थाने के उप निरीक्षक विजय प्रकाश, कांस्टेबल हरीश कांडपाल, एसडीआरएफ टीम में एसआई विनीत देवरानी, हेड कांस्टेबल मेहर सिंह, कांस्टेबल संदीप, कांस्टेबल शेखर, कांस्टेबल विकास, कमल व राहुल शामिल रहे।

error: Content is protected !!