चमोली: अध्यक्ष पद के लिए 22 और सदस्य के लिए 48 आवेदन पत्र बिके–

by | Dec 27, 2024 | चमोली, राजकाज | 0 comments

आज शुरू हो जाएगी नामांकन प्रक्रिया, भाजपा और कांग्रेस प्रत्या​शियों के नामों की घोषणा भी होगी–

गोपेश्वर: निकाय चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बृहस्पतिवार को नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत निर्वाचन में अध्यक्ष और सभासद पद के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार यानि आज से शुरू होगी। बृहस्पतिवार को अध्यक्ष व सदस्य के नामांकन प्रपत्रों का विक्रय हुआ, जिसमें अभी तक अध्यक्ष पद के लिए 22 और सदस्य के लिए 48 आवेदन प्रपत्र विक्री हुए हैं।

नगर पालिका ज्योतिर्मठ में अध्यक्ष के लिए एक व सदस्य के लिए छह प्रपत्र लिए गए। गौचर में अध्यक्ष के लिए दो व सदस्य के लिए 8 तथा कर्णप्रयाग में अध्यक्ष के लिए 3 और सदस्य के लिए 8 आवेदन लिए गए। नगर पंचायत नंदप्रयाग में अध्यक्ष के लिए 10 और सदस्य के लिए 6, पोखरी में अध्यक्ष के लिए 3 व सदस्य के लिए 13, पीपलकोटी में अध्यक्ष के लिए 3 व सदस्य के लिए दो, थराली में सदस्य के लिए तीन प्रपत्र बिके हैं। नगर पालिका गोपेश्वर और नगर पंचायत गैरसैंण व नंदानगर में अभी तक एक भी आवेदन पत्र नहीं बिके हैं।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश ने बताया कि नगर पालिका गोपेश्वर की नामांकन प्रक्रिया कलेक्ट्रेट परिसर में संपन्न होगी, जबकि पीपलकोटी व नंदप्रयाग नगर पंचायत के नामांकन चमोली तहसील तथा कर्णप्रयाग व गौचर की कर्णप्रयाग तहसील में नामांकन प्रक्रिया संपन्न होगी। थराली व गैरसैंण की संबंधित तहसीलों में नामांकन प्रक्रिया होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने सभी आरओ और एआरओ को नामांकन की सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को भाजपा और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्या​शियों के नामों की घोषणा भी हो जाएगी।

error: Content is protected !!