जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और शीतलहर की चेतावनी पर हुआ अवकाश घोषित–
गोपेश्वर, 27 दिसंबर 2024: चमोली जनपद में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट संदीप तिवारी ने जनपर के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है।
मौसम विभाग के अनुसार 28 दिसंबर को जनपद में 2500 मीटर व उससे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी व कहीं शीत लहर की संभावना व्यक्त की गई है। जिसे देखते हुए समस्त शासकीय व गैर शासकीय व निजी विद्यालयों में 1 से 12वीं तक के विद्यालय व आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।