चमोली: नेलकुड़ाव बना शहीद प्रदीप सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का चैंपियन–

by | Dec 28, 2024 | खेल, चमोली | 0 comments

मंडल में शहीद प्रदीप सिंह व स्व. पवन सिंह की स्मृति में आयोजित प्रतियोगिता संपन्न, ट्रॉफी जीती–

गोपेश्वर, 28 दिसंबर 2024: मंडल घाटी में ​स्थित मिनी स्टेडियम बैरागना में आयोजित बलिदानी प्रदीप सिंह रावत और स्व. पवन सिंह रावत की स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता नेल कुड़ाव ने जीत ली है। उन्होने फाइनल में मेजबान बणद्वारा की टीम को हराया।

युवक मंगलदलबणद्वारा की ओर से यहां पर पांच दिसंबर से क्रिकेट प्रतियोगिता आरंभ की गई, जिसमें 44 टीमों ने प्रतिभाग किया। शुक्रवार को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला नेल कुड़ाव और बणद्वारा के बीच खेला गया। 18 ओवर के मैच में बणद्वारा ने 163 रन बनाए, जिसमें सूरज ने 60 रन का योगदान दिया। जवाब में उतरी नेल कुड़ाव की टीम तीन विकेट रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर ट्राफी पर कब्जा किया। विजेता टीम को ट्राफी और 41 हजार रुपये दिए गए, जबकि उपविजेता टीम को ट्राफी व 21 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। मैन ऑफ द मैच नेल कुड़ाव के विकास को दिया गया, उन्होंने 65 रनों का योगदान दिया।

इस दौरान आयोजक राकेश सिंह नेगी, हरीश सिंह रावत, अंकित सिंह नेगी, ग्राम प्रधान हरेंद्र सिंह नेगी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। आयोजक राकेश सिंह ने बताया कि बलिदानी के नाम पर आयोजित प्रतियोगिता में उन्होंने राजनीतिक दलों के कई नेताओं को आमंत्रित किया, लेकिन कोई भी नहीं पहुंचा।

error: Content is protected !!