शिक्षा अधिकारी ने जताई नाराजगी, जानें वजह, अपार आईडी बनवाने में लापरवाही, पढ़ें क्या है अपार आईडी–
गोपेश्वर, 28 दिसंबर 2024: अपार आईडी बनवाने में लापरवाही बरतने पर दशोली विकास खंड के आठ प्रधानाचार्यों की विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने दिसंबर माह की वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं।
शनिवार को शिक्षा विभाग ने अपार आईडी (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) की समीक्षा हुई। जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज ग्वाड़ देवलधार, राइंका गडोरा, पीपलकोटी, अलकापुरी, डुंग्री-मैकोट, छिनका, माणा-घिंघराण और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गाड़ी में अपार आईडी बनाने का काम धीमा मिला।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी दशोली पंकज कुमार उप्रेरी ने आदेश जारी करते हुए संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के दिसंबर माह के वेतन आहरण पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दिया है। उन्होंने कहा कि अपार आईडी बनाने में इन विद्यालयों की प्रगति न्यून पायी गई है। पूर्व में कई बार इस कार्य में गति लाने के लिए कहा गया, लेकिन लगातार लापरवाही बरती जा रही है। जबकि अपार आईडी की जिला से लेकर राज्य स्तर पर समीक्षा की जा रही है। निर्देश दिए गए कि अपार आईडी संतोषजनक होने पर ही वेतन आहरण पर विचार किया जाएगा।
विद्यालयों में इन दिनों बच्चों के और उनके परिजनों के आधार कार्ड मंगवाए जा रहे हैं। अपार आईडी कार्ड में छात्रों के लिंग, जन्मतिथि, माता-पिता का पता और फोटी लगी होगी। इसके अलावा इसमें अंकतालिका, प्रमाणपत्र, डिग्री-डिप्लोमा प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाणपत्र और विद्यालय स्थानांतरण प्रमाणपत्र सहित कई दस्तावेजों का डेटा तैयार किया जाएगा।