एनटीपीसी तपोवन विष्णुगाड हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के शैक्षिक भ्रमण पर गए विद्युत व सिविल इंजीनियरिंग के छात्र–
ज्योतिर्मठ, 29 दिसंबर 2024: गौरा देवी राजकीय पॉलीटेक्निक ज्योतिर्मठ के विद्युत व सिविल इंजीनियरिंग शाखा के छात्र-छात्राओं ने एनटीपीसी तपोवन विष्णुगाड़ हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का शैक्षिक भ्रमण किया। वहां पर छात्र-छात्राओं को परियोजना की तकनीकी व व्यवहारिक जानकारियां दी गई।
पॉलीटेक्निक संस्थान के 39 छात्र-छात्राओं के दल ने जल विद्युत परियोजना स्थल का भ्रमण कर कई तरह की नई जानकारियां हासिल की। वरिष्ठ प्रबंधक सिविल कंस्ट्रक्शन बनोथ सुमन व उप प्रबंधक विद्युत उन्निर्माण एमके गुरुरानी ने छात्रों को परियोजना निर्माण और अपने अनुभवों के बारे में बताया।
छात्रों का शैक्षिक भ्रमण उप महाप्रबंधक आर एंड आर डीएस गर्ब्याल के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह के भ्रमण से युवा पीढ़ी को उद्योग के व्यवहारिक पहलुओं से परिचित होने का मौका मिलता है।