भाजपा ने हॉट सीट देहरादून में सौरभ थपलियाल को बनाया प्रत्याशी, कांग्रेस ने ऋषिकेश में दीपक को दिया टिकट–
देहरादून, 30 दिसंबर 2024: भाजपा और कांग्रेस ने मेयर पद पर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। सबसे हॉट सीट देहरादून में भाजपा ने सौरभ थपलियाल को प्रत्याशी घोषित किया है, जबकि ऋषिकेश में शंभू पासवान, रुड़की में अनीता देवी अग्रवाल, हल्द्वानी में गजराज सिंह बिष्ट, काशीपुर में दीपक बाली को मेयर के लिए उम्मीदवार घोषित किया गया है।
हरिद्वार ओबीसी महिला सीट पर भाजपा ने किरन जैसल को टिकट दिया है। श्रीनगर गढ़वाल में मेयर पद पर आशा उपाध्याय, कोटद्वार में शैलेंद्र रावत और पिथौरागढ़ में कल्पना देवलाल को मैदान में उतारा है। अल्मोड़ा ओबीसी सीट पर अजय वर्मा तो रुद्रपुर में मेयर पद पर विकास शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है।
इधर, कांग्रेस ने ऋषिकेश में मेयर पद के लिए दीपक जाटव को अपना प्रत्याशी बनाया है। हरिद्वार में अमरेश वालियान, रुड़की में पूजा गुप्ता, रुद्रपुर में मोहन खेड़ा, अल्मोड़ा में भैरव गौस्वामी को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया गया है।