8 जनवरी से चलेगा स्कीइंग का प्रशिक्षण, रहेगी चहल-पहल–
जोशीमठ, 03 जनवरी 2025: आगामी 8 जनवरी से औली में स्कीइंग के प्रशिक्षण शुरू होंगे। इस प्रशिक्षण में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बच्चे प्रशिक्षण ले सकेंगे। प्रतिवर्ष औली में स्कीइंग का प्रशिक्षण दिया जाता है।

बीते वर्ष 27 और 28 दिसंबर को औली में जबरदस्त बर्फबारी हुई थी, उसके बाद से मौसम सामान्य है और औली में पर्याप्त बर्फ है। जिसे देखते हुए गढ़वाल मंडल विकास निगम की ओर से यहांं स्कीइंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

औली में प्रतिवर्ष स्कीइंग का प्रशिक्षण आयोजित किया जाता है। यहां तीन दिन से 14 दिन तक अलग-अलग पैकेज में चलता है। स्कीइंग प्रशिक्षकों को फीस देने के बाद जीएमजीएन की ओर से खाने और रहने की सुविधा दी जाती है।