चमोली: एनएसएस की छात्राओं ने देखीं प्राचीन पांडुलिपियां और विभिन्न देशों की मुद्राएं–

by | Jan 5, 2025 | चमोली, जागरुकता, रचनात्मक | 0 comments

कहीं रास्तों की साफ सफाई तो कहीं सामाजिक कार्यों का निर्वहन कर रहे एनएसएस ​शिविरा​र्थी–

चमोली, 05 जनवरी 2025: चमोली जनपद के वि​भिन्न क्षेत्रों के विद्यालयों में इन दिनों एनएसएस के सात दिवसीय विशेष ​शिविर आयोजित हो रहे हैं। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर के एनएसएस शिविर के चौथे दिन स्वयं सेवी छात्राओं ने डाक टिकट, प्राचीन पांडुलिपियों के बारे में जानकारी ली।

संस्कृत महाविद्यालय मंडल के शिक्षक व डाक टिकट संग्रहकर्ता कृष्णानंद पंत ने विद्यालय में डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन किया। प्रदर्शनी में छात्राओं ने 20 वर्षों के अद्भुत प्राचीन पांडुलिपियों, विभिन्न देशों के डाक टिकट और विभिन्न देशों की मुद्राओं को प्रदर्शित किया गया।

इस मौके पर एनएसएस के जिला समन्वयक जगदीश टम्टा, एनएसएस प्रभारी राखी चौहान और ऊषा नेगी आदि मौजूद रहे। इधर, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रडुवा का सात दिवसीय एनएसएस शिविर प्राथमिक विद्यालय जौरासी में शुरू हुआ।

कार्यक्रम अधिकारी मनमोहन परमार ने सात दिनों तक होने वाली गतिविधि के बारे में बताया। प्रथम दिन छात्र-छात्राओं ने गांव के रास्तों में साफ सफाई की। इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य एसएन किमोठी, राकेश, योगेंद्र राणा, प्रधानाध्यापक एसएन नेगी, भरत नेगी, ममंदअध्यक्ष्पूरणी देवी, भरत नेगी, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!