चमोली: जल जीवन मिशन के अधूरे कार्य जल्द करें पूरा, जिला​धिकारी ने दिए निर्देश–

by | Jan 5, 2025 | चमोली, प्रशासन | 0 comments

अ​धिकारियों और कांट्रेक्टरों को टीम भावना के साथ काम कर कार्यों को पूरा करने के दिए निर्देश–

गोपेश्वर, 04 जनवरी 2025: जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जल जीवन मिशन के अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने अधिकारियों व कांस्ट्रेक्टरों के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि टीम भावना के साथ काम करते हुए कार्यों को पूरा किया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन परियोजनाओं में 90 प्रतिशत से अधिक कार्य हो चुका है उनको जनवरी माह में पूरा किया जाए। कनिष्ठ अभियंता और थर्ड पार्टी को साथ लेकर निरीक्षण करते हुए एक्शन टेकन रिपोर्ट तैयार की जाए।

कार्यदायी संस्थाओं के कनिष्ठ व सहायक अभियंताओं को निर्देश दिए कि क्षेत्र स्तर पर पेयजल स्रोत व अन्य छोटी-छोटी समस्याओं का मौके पर जाकर समाधान करें। डीएम ने कांट्रेक्टर की समस्याएं भी सुनीं और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

जल जीवन मिशन के नोडल अधिकारी/अधीक्षण अभियंता जल संस्थान सुशील कुमार सैनी ने बताया कि पेयजल योजना के पुनर्गठन व जल स्रोतों के सुधारीकरण के दूसरे चरण में जिले में 571 योजनओं में 419 पूरी कर ली गई हैं। 152 पर कार्य चल रहा है। 101 योजनाओं में 80 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो गया है। कई में 95 प्रतिशत से अधिक काम हो चुका है।

बैठक में सीडीओ नंदन कुमार, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता सुशील कुमार सैनी, जल निगम के ईई अरुण सिंह, मुकेश कुमार, आरएम गुप्ता के साथ कई अ​धिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!