चमोली: राष्ट्रीय स्कीइंग गेम्स के लिए उत्तराखंंड की टीम का चयन हुआ–

by | Jan 6, 2025 | खेल, चमोली | 0 comments

इन ​खिलाड़ियों को मिली जगह, देखें ​खिलाड़ियों की सूची, 29 जनवरी से दो फरवरी तक होंगे गेम्स–

ज्योतिर्मठ, 05 जनवरी 2025: जनवरी माह के अंत में औली में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय ​खिलाड़ी पहुंचेंगे। यहां 29 से दो फरवरी तक राष्ट्रीय स्कीइंग गेम्स आयोजित होंगे। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में खेला इंडिया राष्ट्रीय विंटर गेम्स भी आयोजित होंगे। इन गेम्स के लिए उत्तराखंड राज्य की टीम का चयन कर लिया गया है। रविवार को औली में टीम का चयन किया गया। टीम में सीनियर व जूनियर वर्ग की अलग-अलग टीम बनाई गई है।

स्की एंड माउंटनियरिंग एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि सीनियर स्कीइंग टीम में मयंक डिमरी, हिमांशु, जयदीप भट्ट, हिमांशु कवाण, सोबत सिंह, शार्दुल थपलियाल, मंजेश भंडारी, पंकज भंडारी, प्रमोद भंडारी, संदीप सेमवाल और अभिषेक भट्ट का चयन किया गया है। जूनियर वर्ग की टीम में शाहिल डिमरी और रिशांत डिमरी का चयन किया गया है।

उन्होंने बताया कि आगामी 29 जनवरी से दो फरवरी तक औली में राष्ट्रीय गेम्स होंगे, जबकि 21 से 28 फरवरी तक जम्मू-कश्मीर में खेलो इंडिया विंटर गेम्स अयोजित होंगे। राज्य की चयनित टीमें राष्ट्रीय स्तर की दोनों प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगी। औली में इन दिनों बर्फ बिछी हुई है। यदि दोबारा बर्फबारी होती है तो यह राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियो​गिता को संपन्न करने के लिए बेहतर होगा।

error: Content is protected !!