निबंध में आरोही भट्ट और भाषण में कृष्णा थपलियाल रहे प्रथम, टीएचडीसी ने पर्यावरण संवर्द्धन के लिए आयोजित की प्रतियोगिता–
ज्योतिर्मठ, 07 जनवरी 2025: अलकनंदा पर निर्माणाधीन विष्णगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना की निर्मात्री संस्था टीएचडीसी की ओर से पर्यावरण संवर्धन के लिए आयोजित ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का मंगलवार को परिणाम घोषित किया गया। पीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
टीएचडीसी की ओर से ब्लॉक स्तर पर पर्यावरण संरक्षण विषय पर निबंध, चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। अलग-अलग तिथियों में आयोजित प्रतियोगिता का मंगलवार को पीजी कॉलेज ज्योतिर्मठ के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में परिणाम जारी किया गया। ब्लॉक स्तर की निबंध प्रतियोगिता जीआईसीपांडुकेश्वर की आरोही भट्ट प्रथम, राइंका तपोवन के कृषडोभाल द्वितीय, जीआईसी तपोवन के महक नौटियाल तृतीय स्थान पर रही। चित्रकला में जीजीआईसी ज्योतिर्मठ की अदिति प्रथम, राउमावि सलूड़ की संगीता द्वितीय व राउमावि गुलाबकोटी की सिमरन तृतीय स्थान पर रही।
भाषण प्रतियोगिता में राइंका ज्योतिर्मठ के कृष्णा थपलियाल प्रथम, एमजी इंटर कॉलेज ज्योतिर्मठ के आर्यन द्वितीय और राइंका तपोवन के सीमांत सिंह फरस्वाण तृतीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. गोपाल कृष्ण थपलियाल, मुख्य अतिथि वरिष्ठ प्रबंधक (सामाजिक एवं पर्यावरण) टीएचडीसी भगवती प्रसाद कपटियाल, नरेंद्र चौहान सहायक प्रबंधक सामाजिक एवं पर्यावरण टीएचडीसी, धीरज अधिकारी अभियंता टीएचडीसी, पुष्कर राणा सामाजिक कार्यकर्ता, नंदन बिष्ट आदि मौजूद रहे।