चमोली। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीपलकोटी में स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल के साथ पानी मिले होन की शिकायतें आ रही हैं। वाहन स्वामियों का कहना है कि पेट्रोल और डीजल के साथ पानी मिला हुआ मिल रहा है, जिससे कुछ समय तक वाहन चलने के बाद रुक रहा है। पेट्रोल पंप के बदरीनाथ हाईवे पर स्थित होने के कारण यहां पर्यटकों के वाहन भी अच्छी खासी संख्या में पहुंचते हैं। कई वाहन स्वामियों ने पंप प्रबंधन से इसकी शिकायत भी की है। पंप संचालकों का कहना है कि कुछ समय पहले पेट्रोल पंप का सुधारीकरण कार्य किया गया था, इसके बावजूद भी टेंकों में पानी घुस रहा है। उच्च अधिकारियों को इस संबंध में बता किया गया है, जल्द ही यह समस्या दूर कर दी जाएगी।