केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई, कई वार्डों में पैदल किया भ्रमण–
पीपलकोटी, 09 जनवरी 2025: पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी ने भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी डॉ. शशि देवली के पक्ष में चुनावी बैठक की। पीपलकोटी नगर पंचायत के सभी वार्डों में पैदल भ्रमण कर मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की।

पूर्व कैबिनेट मंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई। राजेंद्र भंडारी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए हर क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों को सुविधा संपन्न बनाया है। पीएम श्री विद्यालयों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिल रही है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने पीपलकोटी मुख्य बाजार के साथ ही मायापुर, गडोरा, गढ़ी, अगथला क्षेत्र का भ्रमण किया। इस मौके पर भाजपा मीडिया प्रभारी राजेंद्र हटवाल, जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत के प्रतिनिधि तारेंद्र प्रसाद थपलियाल, अयोध्या हटवाल, पंकज हटवाल के साथ ही क्षेत्र की महिलाएं मौजूद रहे।