चमोली: राजस्व की धीमी वसूली करने पर इस ब्लाॅक के अमीन को जारी हुआ स्पष्टीकरण–

by | Jan 11, 2025 | चमोली, प्रशासन | 0 comments

लक्ष्य के सापेक्ष वसूली कम, अपर जिला​धिकारी ने कहा अ​भियान चलाकर राजस्व वसूली में लाएं तेजी–

गोपेश्वर, 10 जनवरी 2025: अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने एनआईसी सभागार में राजस्व वसूली को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए।

एडीएम ने तहसीलवार व्यापार कर, परिवहन देय, आबकारी देय, विद्युत देय, खनन व अन्य देयों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करने के लिए अभियान चलाकर इसमें तेजी लाएं। तहसील थराली अमीन को धीमी वसूली करने पर स्पष्टीकरण जारी किया गया। एडीएम ने सभी एसडीएम को वसूली में तेजी लाने के लिए प्रभारी अधिकारी को पत्र जारी करने के निर्देश दिए।

बैठक में बताया गया कि दिसंबर में राजकीय व विविध देयों में जिले में 249.24 लाख की वसूली की गई। तहसील ज्योतिर्मठ में 49.37 लाख, चमोली में 63.46 लाख, गैरसैंण में 23.86 लाख, नंदानगर में 16.10 लाख, थराली में 11.94 लाख, नारायणबगड़ में 24.80 लाख व पोखरी में 6.88 लाख की वसूली की गई है।

error: Content is protected !!