दुर्घटना में घायल होने पर जिला अस्पताल में कराया भर्ती, एक ने दम तोड़ा, तो दूसरे का चल रहा उपचार–
गोपेश्वर, 11 जनवरी 2025: गोपेश्वर-कुजौं-मैकोट मोटर मार्ग पर शनिवार शाम को एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सवार दो युवाओं में से एक ने दम तोड़ दिया है, जबकि एक घायल का जिला अस्पताल गोपेश्वर में उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार थाना चमोली के अंतर्गत शनिवार अपराह्न करीब पांच बजे कुजौंमैकोट में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे
और दुर्घटना में घायल जयदीप सिंह पुत्र बलवीर सिंह, 39 वर्ष और अखिलेश सिंह झिंक्वाण पुत्र सुरेंद्र सिंह, 36 वर्ष, दोनों निवासी मैकोट को 108 की मदद से जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचाया। अस्पताल में पहुंचते ही गंभीर रूप से घायल अखिलेश सिंह ने दम तोड़ दिया, जबकि जयदीप को अस्पताल में भर्ती किया गया है।