चमोली। जिले में वायरल के मरीज बढ़ रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंच रहे मरीजों में वायरल पीड़ितों की संख्या अधिक है। जिले में डेंगू बुखार को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका अलर्ट मोड़ में हैं। डेंगू पीड़ितों के लिए एहतियातन नगर के सीतापुर नेत्र चिकित्सालय में वार्ड बनाया गया है। यहां छह बेड भी आरक्षित कर दिए गए हैं। नगर पालिका की ओर से नगर में सड़कों की नालियों, कूड़े के ढेर और प्रतिष्ठानों के आगे फॉगिंग करने में जुट गई है। स्वास्थ्य विभाग ने आम लोगों को अपने आसपास साफ-सफाई रखने और स्वच्छ व गरम पानी का उपयोग करने की सलाह दी है।