चमोली: गोपेश्वर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गरमराएंगे चुनाव प्रचार, भाजपा प्रत्याशी संदीप रावत ने समर्थकों के साथ डोर टू डोर किया प्रचार तेज–

by | Jan 13, 2025 | चमोली, राजनीति | 0 comments

नगर क्षेत्र में किया जनसंपर्क, कहा विकास किया है और आगे भी करेंगे, गोपेश्वर को बनाएंगे आदर्श नगर पालिका–

गोपेश्वर, 13 जनवरी 2025: नगर पालिका गोपेश्वर, चमोली में अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी संदीप रावत ने अपने समर्थकों के साथ डोर टू डोर प्रचार किया। भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पहुंचने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। इसके बाद भाजपा का प्रचार अ​भियान चरम पर पहुंच जाएगा।

प्रत्याशी संदीप रावत ने मुख्य नगर क्षेत्र के साथ ही मंदिर मार्ग, पोस्ट ऑफिस, पुलिस लाइन, कुंड कॉलोनी, मुर्गी फार्म, पुराना पेट्रोल पंप क्षेत्र, पूल्ड हाउस, बसंत विहान, सुभाष नगर, नैग्वाड़, सरस्वती विहार, गोपेश्वर गांव, पटियालधार, हल्दापानी, कोठियालसैंण, चमोली अपर बाजार और क्षेत्रपाल वार्ड में जनसंपर्क कर वोट मांगे।

संदीप रावत ने कहा कि उनके पूर्व के कार्यकाल में पार्किंग की समस्या दूर की गई। साथ ही अवस्थापना विकास के काम किए गए। इस बार जनता का समर्थन मिला तो पार्किंग के साथ ही वि​भिन्न समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

error: Content is protected !!