जनपद के आठ परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा, कक्षा छह में प्रवेश हेतु आयोजित की जा रही परीक्षा–
रुद्रप्रयाग, 13 जनवरी 2025: 18 जनवरी 2025, शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2025 का आयोजन जिले के 08 विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। यह परीक्षा पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, बणसू, जाखधार द्वारा शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश हेतु आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में कुल 2136 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
पीएम श्री स्कूल, जाखधार के प्रधानाचार्य तिलक सिंह ने जानकारी दी कि अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र https://navodaya.gov.in अथवा https://cbseitms.rcil.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, अभ्यर्थी दिनांक 17 जनवरी 2025 तक किसी भी कार्य दिवस में संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय या जवाहर नवोदय विद्यालय से भी प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए आठ केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें:अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ऊखीमठ में 264 छात्र प्रतिभाग करेंगे।
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गुप्तकाशी में 289। राजकीय इंटर कॉलेज भीरी में 216। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि में 312, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग में 289,राजकीय इंटर कॉलेज रामाश्रम में 312, ओंकारानंदहिं.मा. इंटर कॉलेज विद्यालय, जखोली में 312 तथा राजकीय इंटर कॉलेज तिलकनगर में 145 छात्र परीक्षा देंगे।
उन्होंने बताया कि किसी अभ्यर्थी को किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो तो वे हेल्प डेस्क मोबाइल नंबर 8545863276 या 9506267325 पर प्रातः 10:00 से सायं 05:00 बजे तक संपर्क कर सकते है ।