सेवा इंटरनेशनल ने यूसेन लॉजिस्टिक के सहयोेग से चलाया सुर​क्षित पेयजल और स्वच्छता के लिए जन जागरुकता अ​भियान–

by | Jan 18, 2025 | जागरुकता, रूद्रप्रयाग | 0 comments

राजकीय इंटर कॉलेज परकंडी में 200 प्रतिभागियों द्वारा वि​भिन्न मार्गों पर चलाया गया स्वच्छता अ​भियान–

भीरी, 18 जनवरी 2025: सेवा इंटरनेशनल उत्तराखंड के द्वारा यूसेन लाजिस्टिक के सहयोग से राजकीय इंटर मीडिएट कालेज परकंडी और स्थानीय स्वयं सहायता समूह के माध्यम से सुरक्षित पेयजल और स्वच्छता के जन जागरूकता रैली और प्लागिंग कर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

राजकीय इंटर कॉलेज से दो सौ प्रतिभागियों द्वारा गांव के विभिन्न मार्गों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया,और सूखे कचरे को एकत्र कर सेवा इंटरनेशनल के कूडा वाहन के माध्यम से कूडा संग्रहण केंद्र में पहुंचाकर पुनर्चक्रीकरण के लिए के लिए भेजने हेतु एकत्र किया गया।

इस अवसर पर सेवा इंटरनेशनल के स्टेट हैड तारक राम ने बताया के सेवा इंटरनेशनल हिमालयी जल संरक्षण,प्रबंधन,और जन स्वास्थ्य के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जन सहभागिता के कार्य सतत रूप से किए जा रहे हैं।

प्रवाह कार्यक्रम के कार्यक्रम समन्वयक मनोज बेंजवाल ने कहा कि हिमालय पूरे देश जल से पोषित करता है , इसलिए हिमालय के पर्यावरण के संरक्षण के लिए स्थानीय समुदाय की सबसे अधिक जिम्मेदारी है।

सेवा इंटरनेशनल उत्तराखंड द्वारा “स्वच्छ -जल,स्वच्छ -शौचालय,स्वच्छ हो, हर -गांव -विद्यालय ” की थीम पर एक अभियान के माध्यम से समुदाय में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को स्वच्छता के लिए शपथ भी दिलाई गई।

इस अवसर पर सेवा इंटरनेशनल के जिला प्रबंधक राजन डबराल चमोली के जिला प्रबंधक प्रदीप नेगी,व्लाक- प्रधानाचार्य अनिल रावत,आशजीतेंद्र पुरोहित,क्लस्टर समन्वयक पूनम नेगी,आशा गुसाई,मीना गोस्वामी,अगस्त्यमुनि की ब्लॉक -लीड संतोषी बुटोला ,सामाजिक कार्यकर्ता बिजय रावत आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!